बड़वानी 14 जून/ बड़वानी नगर के सुखविलास कालोनी की रहवासी 23 – 23 वर्ष की दो युवतिया एवं बड़वानी नगर के राधा कालोनी की 69 वर्षीय महिला  तथा राजपुर नगर के वृद्धावन कालोनी के 34 वर्षीय पुरूष की रिपोर्ट कल शाम को पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। इन सभी लोगो को इलाज हेतु बड़वानी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। इसमें से 53 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि 5 लोगो का उपचार इन्दौर एवं 6 लोगो का उपचार बड़वानी के अस्पताल में चल रहा है। बड़वानी के अस्पताल में 2 लोग खरगोन के ग्राम पीपरी के भी भर्ती है। इस प्रकार बड़वानी के आइसोलेशन वार्ड में 8 लोगो का उपचार चल रहा है।

बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र

      कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बताया कि पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर बड़वानी के सुखविलास एवं राधा कालोनी, राजपुर के  वृद्धावन कालोनी को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहाॅ पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घर – घर जाकर सर्वे का कार्य कर रही है, इस दौरान किसी में भी सर्दी – खाॅसी – बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण पाये जायेंगे तो उन्हें होम क्वारेंटाइन करवाते हुये उनके सेम्पल जाॅच हेतु भेजे जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *