Rajgarh Police : राजगढ़, मास्क नहीं लगाने पर मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इससे एक युवक की आंख में चोट आई है, जबकि दूसरे युवक को हार्ट अटैक आ गया। एक युवक को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे को भोपाल रेफर किया है। इस मामले में राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की थी। मामले की जांच कराई जा रही है।

सोमवार को ब्यावरा नाके पर यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सरेड़ी निवासी ईश्वर सिंह और राजगढ़ निवासी लक्ष्मणसिंह बापू को मास्क नहीं लगाने पर पुलिसकर्मियों ने रोका। इस दौरान पुलिसकर्मियों और दोनों युवकों में विवाद हुआ। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस की पिटाई से घायल ईश्वर के रिश्तेदार राजगढ़ निवासी केपी पवार ने आरोप लगाया है कि ईश्वर और लक्ष्मण सिंह को पुलिसकर्मी पकड़कर पहले कोतवाली, फिर पुलिस लाइन ले गए। वहां एक कमरे में बंद कर बेरहमी से मारपीट की, जिससे लक्ष्मणसिंह को हार्ट अटैक आने पर भोपाल रेफर किया गया है, जबकि ईश्वर को आंख में चोटें आई हैं।

उधर यातायात पुलिस प्रभारी योगेंद्र मरावी का कहना है कि मास्क नहीं लगाने पर दोनों युवकों को रोका था। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। दोनों युवक हमारे खिलाफ लोगों को उकसाने लगे थे। इसके प्रमाण हमारे पास हैं।

पुलिसकर्मियों ने भी वीडियोग्राफी की है, जिसमें दोनों युवक पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते दिख रहे हैं। इस मामले की जांच राजगढ़ एसडीओपी को सौंपी है। जिसकी भी गलती पाई जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो रेफर हुआ है, मेरे ख्याल से उसके साथ मारपीट नहीं हुई है। प्रदीप शर्मा, एसपी राजगढ़, मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *