पाटी से प्रतिनिधि श्रीकांत त्रिपाठी की  रिपोर्ट

पाटी /स्थानीय भावसार धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष को लेकर बेठक सम्पन हुई। जिसमें निर्वाचन अधिकारी रमेश जाट,सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष पाटीदार द्वारा निर्वाचन की कार्यवाही को शुरू किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए  6 नाम सामने आए। वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की रायसुमारी से अंत मे 3 नाम शेष रहे, जिसके लिए स्थानीय बूथ समिति के अध्यक्ष से रायसुमारी के बाद तीन नामो का पैनल लिफाफे में बंद किया। ओर स्थानीय अध्यक्ष का मत लिफाफे में सील कर जिला कमेटी को भेजा। जिला कमेटी द्वारा तय कर अध्यक्ष को घोषणा की जावेगी। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के दावेदार श्री कांत त्रिपाठी, मनीष भावसार,संजय वर्मा बताया गया।जन चर्चा का विषय है कि अध्यक्ष पद के रूप में प्रबल दावेदार श्रीकान्त त्रिपाठी को माना जा रहा है, जिनके पास पार्टी के संग़ठन पद का लंबा अनुभव होने के बताया जा रहा है, निर्वाचन प्रक्रिया में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष जोशी, विधायक प्रेमसिंह पटेल ,ओम भावसार सहित बड़ी संख्या में बूथ प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *