पानसेमल(सतीश केवट) भाजपा अ.जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्धारा, कलेक्टर के नाम,तहसीलदार राकेश सस्तया जी को ज्ञापन सौंपा भाजपा अ.जनजाति मोर्चा, एवं राष्ट्रीय अटल सेना प्रदेश उपाध्यक्ष, विनोद वसावे एवं उनके साथियों ने बताया की कोरोना महामारी के बीच भोली भाली जनता के साथ फर्जी किओस्क धारियों की लूट  क्षेत्र में झोलाछाप कंपनियो द्वारा हितग्राहियों से धोखा किया जा रहा है इस संबंध में पूर्व मैं भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर से शिकायत भी की गई थी आज तक किसी भी प्राइवेट किओस्क कंपनियों पर कार्रवाई नहीं की गई पानसेमल तहसील में लगभग 39 पंचायती तथा कई ग्राम है सभी ग्रामीण जनों को किसी ने किसी काम से नगर में आना पड़ता है अपने दैनिक जीवन के छोटे-मोटे कार्य हेतु नगर में खरीदी हेतु ग्रामीणों को आसानी होती है और वही पर को  ग्रामीण हितग्राही नगर के फर्जी किओस्क बैंक के आसपास मौजूद रहते हैं जिससे ग्रामीण हितग्राही पैसे का आदान प्रदान करते हैं वही फर्जी किओस्क वाले ग्रामीण भोली-भाली जनता का कम लिखे पढ़े होने का फायदा उठाते हैं इसलिए नगर व ग्रामीण जनों को

 को सावधान करते हुये यह सूचित किया जा रहा है कि मार्केट व गांवो में  कई झोलाछाप कंपनियो  के एजेंट के रूप में  आधार या अन्य माध्यमों से ग्राहकों के खाते में लेन देन कर रहै है |

जब आप इन कंपनी के एजेंट के पास जाकर अपने खातो मे लेन देन करते है तो यह आपसे अतिरिक्त शुल्क वसूलते है साथ ही साथ कई बार आपसे खाता सम्बंधी कई गोपनीय जानकारियां भी यह ले लेते है यह आपके लिये खतरनाक साबित हो सकता है और अधिकांशतः यह देखने मे आ रहा है है कि यह आपकी राशि को खाते मे जमा भी नहीं करते या कम जमा करते है |

यह सभी एजेंट बैंक / आपकी शाखा द्वारा लेन देन करने के लिये अधिकृत नहीं है यह कभी भी आपको धोखा देकर भाग जायेगे

इसलिये आपसे निवेदन है कि आप बैंक / शाखा द्वारा अधिकृत कियोस्क केन्द्र / संचालक के यहा से ही लेन देन करे अधिकृत कियोस्क केन्द्रों / संचालकों की जानकारी आपको शाखा से प्राप्त हो जायेगी,ज्ञापन देते वक्त उपस्थित कार्यकर्ता ,सचिन चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष,महेश गोले पार्षद, सुनिल शिंदे, राकेश शिंदे, जगदीश भंडारी, मनोज पवार, डेमसिग ब्राहमणे,मुकेश सत्या उपस्थिति रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *