खेतिया/ कल रात तूफान आने से खेतिया के ग्राम भातकी के किसान प्रेम मालवीय के खेत में बिजली का ट्रांफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें आसपास 11 केवी के 5 से 6 खंबे गिर गए और ट्रांसफार्मर से जुड़े हुए सभी तार टूट कर नीचे गिर गए जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रांसफार्मर के सुधार कार्य बिजली बोर्ड द्वारा शुरू कर दिया गया है।
उक्त जानकारी ग्रामीणों द्वारा रेवा की पुकार के स्थानीय प्रतिनिधि सुभाष सोनीस को दी गई ।
