बड़वानी 17 जून / कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को आशाग्राम में स्थापित कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने वहाॅ पदस्थ चिकित्सको, पेरामेडिकल स्टाप से चर्चाकर जहाॅ उनके प्रयासों की प्रशंसा की । वहीं उनकी आवश्यकताओं को भी जाना ।

      कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत कर्मियो से उन्हें  उपलब्ध कराये गये सुरक्षा संसाधनों की जहाॅ जानकारी प्राप्त की वहीं उनसे यह भी जाना की इन संसाधनों के उपयोग के पश्चात् किस प्रकार इनका डिस्पोजल किया जाता है। इस दौरान कलेक्टर ने पैरामेडिकल स्टाप की भी भूरी – भूरी प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया । इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित जिला चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. आरसी चोयल से भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर उन्हें हिदायत दी कि स्टाप को उपलब्ध कराये जाने वाले सुरक्षा संसाधनों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कोताही या कमी नही आने दी जाये । वहीं भर्ती रोगियों को भी निर्धारित गाइड लाइन अनुसार सभी चिकित्सा सुविधाए एवं अन्य व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से मिलती रहे यह हर – हाल में सुनिश्चित किया जाये ।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर किया ट्रामा सेंटर का निरीक्षण

      कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया । साथ ही यहाॅ पर भर्ती कोरोना वायरस संदिग्ध लोगो के उपचार एवं जाॅच आदि की जानकारी चिकित्सको से प्राप्त की । इस दौरान उन्होने ट्रामा सेंटर में उपलब्ध करवाई गई सेन्ट्रलाइज आक्सीजन वितरण व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक मार्गदर्शन चिकित्सको को दिया ।

      इस दौरान मौके पर उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या तथा अधीक्षक डाॅ. आरसी चोयल ने कलेक्टर को संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों के सेम्पल लेने एवं उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा से भी अवगत कराया ।

कलेक्टर ने जाना टू नाॅट मशीन की कार्यप्रणाली को

      कलेक्टर श्री अमित तोमर ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में लगाई गई टू नाॅट मशीन को भी देखा साथ ही उन्होने मौके पर उपस्थित लेबटेक्निशिन से जाना कि इस मशीन से किस प्रकार संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों की जाच की जाती है। इस प्रक्रिया में कितना समय एवं कौन – कौन से संसाधन लगते है। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित जिला चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. आरसी चोयल को निर्देशित किया कि नवीन स्थापित इस मशीन की उपयोगिता को देखते हुये समुचित संसाधन लेब टेक्निशियनों को उपलब्ध करवाया जाये । जिससे जाॅच व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे ।     

फीवर क्लिनिक एवं परामर्श केन्द्र को भी देखा

      कलेक्टर श्री अतिम तोमर ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के ओपीडी में बनाये गये फीवर क्लिनिक एवं परामर्श केन्द्र का भी निरीक्षण किया । उल्लेखनीय है कि ऐसे रोगी जो सर्दी – खाॅसी – बुखार से पीड़ित है वे कभी भी जिला चिकित्सालय के इस फीवर क्लिनिक पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सीय सुविधा प्राप्त कर सकते है। वहीं स्थापित परामर्श केन्द्र से वे कोरोना संबंधित कोई भी जानकारी या अपनी शंका का समाधान प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *