बड़वानी 17 जून/ सिलावद की रहवासी 58 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। यह महिला पूर्व से ही इन्दौर के प्रायवेट चिकित्सालय में उपचारार्थ है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। इसमें से 55 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि 6 लोगो का उपचार इन्दौर एवं 8 लोगो का उपचार बड़वानी के अस्पताल में चल रहा है।
बनाया गया कंटेनमेंट क्षेत्र
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बताया कि पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर सिलावद नगर में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहाॅ पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घर – घर जाकर सर्वे का कार्य कर रही है, इस दौरान किसी में भी सर्दी – खाॅसी – बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण पाये जायेंगे तो उन्हें होम क्वारेंटाइन करवाते हुये उनके सेम्पल जाॅच हेतु भेजे जायेंगे ।
31 और लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई निगेटिव
जिले से भेजे गये सेम्पल में से 31 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 3111 लोगो के सेम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 2631 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 72 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। वही 327 लोगो की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।
ज्ञातव्य है कि जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 72 लोगो में से 55 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है। जबकि वर्तमान में 8 कोरोना वायरस पाॅजिटिव का बड़वानी में तथा 6 कोरोना वायरस पाॅजिटिव का उपचार इन्दौर में चल रहा है। जबकि 3 लोगो की मृत्यु हुई है।
बड़वानी के कंटेनमेंट क्षेत्र के 29 मकानो का किया गया सर्वे

बड़वानी नगर के सिंचाई विभाग के कार्यालय एवं रहवासी परिसऱ में बनाये गये कंटेनमेंट झोन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 29 मकानो का सर्वे किया। जिसमें रहने वाले 123 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 2 बुजुर्ग 60 साल के ऊपर के तथा 18 बच्चे पाये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को हुए इस सर्वे के दौरान सर्दी – खाॅसी – बुखार से पीड़ित कोई भी नही पाया गया । किन्तु 3 लोगो को बीपी से तथा 1 लोगो कोे शुगर से ग्रस्ति पाया गया ।
