बड़वानी/ शहर के मध्य एकमात्र खेल मैदान मीडिल स्कूल ग्राउण्ड में महिला एवं बाल विकास विभाग के व्दारा ‘वन स्टाप सेंटर’ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग पार्षद सहित गणमान्य नागरिकों के व्दारा की गई है। इस सम्बन्ध में लिखित आवेदन कलेक्टर बड़वानी को सौपा गया है। आवेदन में यह उल्लेखित किया गया है कि इस मीडिल स्कूल केंपस में 5 शासकीय विधालयों एवं छात्रावास के विधार्थी दिन भर खेलते है। शहर का एकमात्र शासकीय खेल मैदान होने के कारण महिलाओं, युवाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों व्दारा पिछले 79 वर्षो से निरन्तर मार्निंग, इवनिंग वाॅक व योग के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है। ‘वन स्टाप सेंटर’ के निर्माण से ग्राउण्ड सिकुड़ जाने से खेल गतिविधियाॅं प्रीाावित होगी। साथ ही प्रतिवर्ष यहाॅं पर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सरकारी आयोजन भी होते है। शहर में यही एकमात्र स्थान है जहाॅं कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह है जो कि शहर के मध्य है। 18 जून 2020 को दिये गये आवेदन में उक्त कार्य को शहर व जनहित में तत्काल रोके जाने की मांग की है।
