देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। इस घातक संक्रमण ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सत्येंद्र जैन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनका निमोनिया बढ़ गया है और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें प्लाज्मा थैरेपी भी दी जा सकती है। सत्येंद्र जैन का इलाज उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। निमोनिया बढ़ने के बाद उन्हें साकेत मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
दोबारा जांच में मिले थे संक्रमित
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में दिकक्त के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन जब उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे आ गया उस दौरान हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि दोबारा जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। यह टेस्ट बुधवार को किया गया था।
उपमुख्यमंत्री सिसौदिया को दिया स्वास्थ्य विभाग
केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोरोना होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को दिया गया है। जैन फिलहाल बिना विभाग के मंत्री हैं।
दिल्ली में 47 हजार से ज्यादा संक्रमित
राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। अब तक 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज संक्रमित हो चुके हैं। ये आंकड़े 47,102 पर आ चुके हैं, वहीं दिल्ली में इस जानलेवा वायरस से अब तक 1,904 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि अब तक 17,457 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
