बड़वानी के आशाग्राम के आइसोलेशन वार्ड से आज 5 और कोरोनावायरस पॉजिटिव इलाज के पश्चात स्वस्थ होकर अपने घर को वापस लौटे। अभी तक बड़वानी में 76 में से 66 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं। इसमें सेंधवा के श्री अमजद खान , श्री जय सेन ,सुश्री हिना शेख एवं बड़वानी की सुश्री श्रद्धा विश्वकर्मा एवं सुश्री खुशबू पुरोहित सम्मिलित है।
