बड़वानी / दिगम्बर जैन समाज बड़वानी द्वारा दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर विराजमान परम् पूज्य 108 आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज के शिष्य 108 मुनि श्री अध्ययन सागर जी महाराज को वर्ष 2020 का मंगल वर्षायोग चातुर्मास हेतु श्रीफल चढ़ाकर निवेदन किया गया,

   चातुर्मास काल में जैन मुनि आषाढ़ माह की अष्टनिका से कार्तिक की अमावस्या तक एक ही स्थान पर रहते है और कुछ दूरी की छूट रखते है ,क्योंकि बारिश के मौसम में कई छोटे छोटे महीन जीव की उत्पत्ति पृथ्वी पर होजाती है । उनकी हिंसा न हो इसलिए पद विहार नही करते है।

   इस अवसर पर जैन समाज के ओम दादा जैन, सुरेश दादा गंगली,सुरेश दादा धरमपुरी, सिद्धार्थ पहाड़िया, सोनू जयजय  प्रवीणा पहाड़िया अनिता काला , उषा काला, समाज के वरिष्ठ,युवा, और महिलाएं उपस्थित थे।

    उपरोक्त जानकारी मनीष जैन द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *