बड़वानी / जिले के मंडवाड़ा के पास एक कार (एमपी 09 सीबी 2111) और ट्रक ट्राले (जीजे 18 एटी 8494) में जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कार में सवार अंजड़ मिर्जा परिवार खरगोन जिले के कसरावद शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार पर एक ट्राला चढ़ गया, मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में अकील मिजा पिता सादीर बेग, अकील की छोटी बेटी, मुबारिक टेलर, मुबारिक की पत्नी की मौत हो गई। अकील बड़ी बेटी सुफियान घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे। वे लगातार यहां तेज गति से जाने वाले भारी वाहनों को लेकर शिकायत कर चुके हैं।

ये है पूरा घटनाक्रम : हादसा रविवार सुबह हुआ जब मिर्जा परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वे जैसे ही मंडवाड़ा के पास पहुंचे दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मारी और कार के ऊपर चढ़। उसी समय कार में बैठे पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। ट्राले के नीचे आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और अंदर फंसी घायल बच्ची को बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। क्रेन के जरिए ट्राले को कार के ऊपर से उठाया गया और फिर शवों को बाहर निकाला गया। ट्राला गुजरात का बताया जा रहा है, जिसकी रफ्तार बहुत तेज थी। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर बहुत आक्रोशित हो गए, उनका कहना था कि यहां से गुजरने वाले भारी वाहन बहुत तेज गति में रहते हैं, ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *