बड़वानी/ मनोज पिता बाबूलाल कुशवाह निवासी बड़वानी के प्रार्थना-पत्र पर न्यायलय अपर कलेक्टर बड़वानी के व्दारा अपने स्थगन आदेश क्रमांक/4326 दिनांक 18.06.2020 से आशाग्राम रोड़ स्थित भूमि जिसका सर्वे नम्बर 360,363/2 एवं 364 होकर कुल रकबा 5.03 एकड़ है। पर कालोजनाईजर व्दारा मकानों का निर्माण किया जा रहा है पर स्थगन आदेश जारी करते हुुए तत्काल प्रभाव से उक्त भूमि पर किये जा रहे निमार्ण कार्यो पर रोेक लगाई गई है। गोपाल पिता सीताराम पाटीदार व हेमन्त पिता गोपाल पाटीदार निवासी जटाशंकर चैक अंजड के विरुद्ध उक्त स्थगन आदेश जारी किया गया है। बताया जाता है कि कालोजनाईजर ने फर्जी एवं झूठा ड्रायवर्सन करवाया है। जिसका प्रकरण भी विचाराधीन है।
