पानसेमल(सतीश केवट) भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के के जीवन पर प्रकाश डाल कर एक विधान एक निशान के नारे के बारे में बताएं जो आज धारा 370 हटने के बाद उनका सपना पूरा हुआ है इस दौरान आ ज जा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व पानसेमल विधानसभा में आदिवासियों की आवाज बुलंद करने आदिवासी नेता विनोद वसावे ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे निंबा सिह राजपूत, विपी सिह सोलंकी, अनुप मिश्रा, गोविंद जोशी, महेश गोले,लव चौहान, मनोज चौधरी,चंद्रकांत महाजन, प्रभु रामोड़े, रामदास तरोले, जगदीश भंडारी, मुकेश सत्या,उपस्थित रहे !
