बड़वानी / आवेदक संदीप जाधव अतिथि शिक्षक ग्राम कन्नड़गांव प्राथमिक विधालय जिला बड़वानी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस इन्दौर ने रिश्वत प्रेमी प्रार्चाय आरोपी रामचन्द्र खरते शासकीय हाई स्कूल कानपुरी विकास खण्ड निवाली जिला बड़वानी को 5 हजार की रिश्वत लेते बाजार में ही दबोच लिया। उक्त रिश्वत प्रेमी प्राचार्य ने आवेदक संदीप जाधव से वेतन निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने आरोपी खरते के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धरा 7 के तहत कार्रवाई की है।
