पानसेमल / (सतीश केवट) विभाग प्रचारक को श्रद्धांजलि अर्पित की पानसेमल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के खरगोन विभाग के विभाग प्रचारक स्वर्गीय श्री अजय जी पाटीदार का दु:खद निधन कल मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में हो गया था। खेतिया रोड स्थित चंद्रकांत महाजन के प्रतिष्ठान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया पूर्व विधायक दीवान सिंह पटेल ने श्रद्धांजलि स्वरूप अपने 2 शब्दों में कहा की एक अच्छे व्यक्ति व संगठन के शिल्पी अपने परिवार को छोड़ समाज कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले तथा समाज के लिए सब कुछ त्याग करने वाले महान व्यक्ति को हमने खो दिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शितोले हिंदू समाज की बड़ी शती बताए तथा उनके रिक्त स्थान की कमी इस समाज को हमेशा रहेंगी श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम का संचालन कर मुरलीधर साटोटे ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा अ.ज.जा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनोद वसावे सक्रिय आदिवासी नेता रवि पटेल दिलीप साटोटे प्रदेश सदस्य दीपक पवार प्रभु रामोड़े चंद्रकांत महाजन अतुल निकुम खेतिया युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश चौहान मुकेश सत्या अजय लोहारे लाल सिंह मोरे अर्जुन पटेल पिपरानी रामदास तरोले सरपंच राकेश भाई तलाव सरपंच सरदार भाई बंधारा जगदीश भंडारी संजय पटेल सुनील शिंदे विजय ठाकुर संतोष पटेल धावड़ी कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
