बड़वानी / परम् पूज्य आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज की शिष्या विदुषी आर्यिका विदक्षा श्री माताजी का आज गणपुर से बड़वानी मंगल आगमन हुआ समाज जन ने नगर प्रवेश पर माताजी के पाद प्रक्षालन ,आरती कर आगवानी की माताजी के आगमन पर सिद्धार्थ जैन,सार्थक जैन,ऋषभ जैन,सुधीर पहाड़िया,पदम जैन, नीलेश वोहरा,सुबोध जैन, आर. के. जैन ,स्नेहा जैन,अंजना जैन,विनीता जैन,माला जैन, उषा काला आदि उपस्थित थे । माताजी की आहार चर्या बड़वानी में हुई , सम्भवतया माताजी सिद्धक्षेत्र बावनगजा की ओर विहार करेंगी ।
उपरोक्त जानकारी पदम् जैन , मनीष जैन द्वारा प्रदान की गई।
