बड़वानी / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने वर्चुअल रैली के माध्यम से देश के समस्त कोरोना वारियर्स को बधाई दी और उनके सम्पर्ण ओर सहयोग को नमन किया साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत से जुड़ने के लिए सभी को आमंत्रित किया और सुधार के सुझाव भी मांगे ,आज देश जो युध्द के द्वारा पर खड़ा है उसके लिए देश का एक परिवार जिम्मेदार है 24 जून की अर्ध रात्रि में श्रीमती इंदिरा गांधी ने अलोकतांत्रिक तरीके से देश को आपातकाल की ओर धकेल दिया जिसने भी इस का विरोध किया उन्हें अनैतिक आरोपों के माध्यम से लोकतंत्र सेनानियों को जेल में भर दिया जब लोकतंत्र सेनानियों को जेल में भरा तब उन्हें मालूम भी नही था कि वह घर वापस आएंगे या नही उन सभी देशवासियों को नमन करता हु साथ ही में कांग्रेस के साथियो से पूछना चाहता हु की 2005 में चीन राजीवगांधी फाउंडेशन को देश में किस सर्वे के लिए विदेशीराशि भेजी गई थी आज देश पूछना चाहता है कि आपके राज में चीन भारत के इतने अंदर तक कैसे घुस आया है मुझे अभी पता चला है कि लोकसभा के साथी अधिररंजन जी ने देश की सेना का अपमान करते हुए ऐसा निंदनीय बयान दिया है कि सेना के हथियार क्या अंडे दे रहे है ये अपमान का जवाब आपको देश देगा आपने देश के वीर सपूतों के बलिदान का ओर उनके परिवारों के त्याग का अपमान है में देश के सभी नागरिकों से अपील करता हु की चीन की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए स्वेदशी वस्तुओ का उपयोग करे और लोकल को वोकल बनाये ,में प्रधानमंत्री जी एवम देश के गृह मंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हु की उन्होंने अंसभव को सम्भव करके बताया ओर देश की सबसे बड़ी समस्या जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा कर किया है आज जम्मू कश्मीर को देश की मुख्य धारा से जोडा है वहाँ भी कुछ परिवार अपने राजनीतिक प्रभाव के कारण आज तक धारा 370 को प्रभावशील रखा देश की तररकी का रोड़ा ही परिवार की राजनीति है में आज गर्व महसूस करता हु की में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हु भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की नीतियों और माननीय प्रधानमंत्री जी के देश के हर वर्ग के लिए आर्थिक सहयोग के लिए जो पैकेज की घोषणा की गई उसकी who ने भी खुले रूप से सराहना की है मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने कोरोना के दंश को झेल रहे करोड़ो देशवासियों की आर्थिक एवम सामग्री का वितरण किया में मध्यप्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हु की आगामी 24 विधानसभा में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस के इस देश विरोधी रवैये को जनता के बीच रखे और पूरी ताकत से चुनाव में उतरकर सभी विधायकों को जिताने का संकल्प ले में ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की तारीफ करना चाहता हु की आज उन्होंने जो निर्णय लिया है वह काबिले तारीफ है इतना बड़ा निर्णय लेने के लिए जिगरा चाहिये जो उनके पास है उनके जीवन का यह सबसे महत्वपूर्ण निर्णय है
जिसकी वजह से उनके क्षेत्र की जनता और उनके समर्थक भी खुश है ओर भी महत्वपूर्ण विषयों को इस वर्चुअल रैली के माध्यम से उन्होंने संबोधित किया उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर किया गया जिसमें मुख्य रूप से अमृतलाल अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष कृष्णा गोले ,हेमंत अग्रवाल, जितेन्द्र देवजीत,संतोष मुलेवा,हिमानी कड़ेल,मनोज गुप्ता ,शकील ,प्रमोद गहलोत,संजय पुरोहित, संजय गुप्ता,शांतिलाल गोले,संजय पंडित,दिप गुप्ता एवम राजू सोनी उपस्थित थे ।
