बड़वानी 25 जून / कलेक्टर श्री अमित तोमर ने गुरूवार को जिले के विकासखण्ड पाटी के ग्राम मेघा पहुंचकर वहाॅ मनरेगा के तहत संचालित कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही कार्य कर रहे प्रवासी एवं अन्य मजदूरों से चर्चाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की । इस दौरान पाटी जनपद पंचायत सीईओ श्री अभिषेक त्रिवेदी भी उनके साथ थे ।
ग्राम मेघा की पटेल फल्या की पहाड़ी पर चल रहे इस सीपीटी कार्य के निरीक्षण के लिये पहुंचे कलेक्टर श्री अमित तोमर ने यहाॅ कार्य कर रहे प्रवासी मजदूर श्री प्रेमसिंह गेंदालाल से भी चर्चाकर जाना कि वे गुजरात में कहा पर मजदूरी कर रहे थे, उनके साथ कितने लोग थे । इस पर श्री प्रेमसिंह ने बताया कि वे गुजरात में कृषि मजदूर के रूप में कार्य कर रहे थे और उनके साथ क्षैत्र के 10 – 11 लोग और थे । वहाॅ पर उन्हें लगभग 2 सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलती थी, किन्तु अब हम सभी अपने ग्राम में ही संचालित मनरेगा के इस कार्य में विगत 2 सप्ताह से मजदूरी कर रहे है। इसके लिये उन्हें प्रतिदिन 190 के मान से भुगतान किया जायेगा । इस दौरान अन्य प्रवासी मजदूरों ने भी बताया कि यदि उनको काम मिलता रहा तो वे अब लौटकर दूसरे राज्य मजदूरी हेतु नही जायेंगे ।

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में बड़वानी जिले की 416 ग्राम पंचायतों में से 412 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन 4373 कार्यो का संचालन कर 39317 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी स्थानीय मजदूरो के साथ कार्य कर रहे है।
