बड़वानी 27 जून/ कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने ग्राम करी पहुंचकर वहाॅ पर धनगर समाज की कुल देवी मंदिर पहाड़ी का निरीक्षण किया। साथ ही तय किया कि इस पहाड़ी को रमणीय बनाने के लिये यहाॅ पर सघन पौधारोपण करवाया जायेगा ।

कलेक्टर श्री अमित तोमर ने मौके पर ही उपस्थित जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि वे 10 हेक्टर की इस पहाड़ी पर सघन पौधारोपण के लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेंगे। जिससे उक्त कार्य को स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ करवाया जा सके। जिससे इस वर्षाकाल में ही सम्पूर्ण पहाड़ी पर सघन पौधारोपण हो सके। मौके पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पहाड़ी पर होने वाले सघन पौधारोपण को गर्मी के दौरान भी पानी मिले, इसके लिये पहाड़ी के नीचे से गुजर रही नहर से पानी उपर पहाड़ी पर लाने की भी व्यवस्था का परीक्षण करवाया जाये, जिससे यहाॅ लगने वाले शत – प्रतिशत पौधे जीवित रह सके।
