बड़वानी/ वैसे तो पहले भी धन्य हो चुकि थी बड़वानी की जनता, जब लोकप्रिय सांसद का गौरब बड़वानी को मिला ! अब तो 10 ही ऊॅंगलिया बड़वानी वासियो की देशी घी में है ! सांसद भाई गजेन्द्र पटेल जी बड़वनी के, राज्य सभा सांसद भाई सुमेरसिंह जी बड़वानी के, बड़वानी का विधायक भाजपा का… प्रदेश में सरकार भाजपा की और केन्द्र में भी बहुमत की सरकार भाजपा की….? मतलब अब तो बड़वानी जिला चमकने वाला है…? बहुत से लोग बार-बार छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा माॅडल करते रहते है…? हो सकता है वहाॅं अच्छे सामन्यजस के साथ विकास हुआ हो ! लेकिन अब तो बड़वानी के भी बारे-न्यारे हो गये है …! कौई सी भी कमी नजर नहीं आ रही है अब तो…? मतलब अब चर्चा छिन्दवाड़ा की नही बड़वानी की होना चाहिए…?
