बडवानी / जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय माननीय श्री रामेश्वर कोठे एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री हेमंत जोशी के निर्देशन में, पिछड़ी बस्ती के  गरीब बच्चे पढ़ाई से वंचित ना हो इसलिए सरकार बच्चों को कंप्यूटर ,लैपटॉप, मोबाइल,रेडियों,  इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाने व पढ़ने की सलाह दे रही है। इसी तारतम्य में नेहरू युवा केन्द्र, ऐज्युकेट गर्ल की टीम बालिका कु शिवानी चोयल  लैपटॉप के माध्यम से बच्चों को जागरूक कर रही है। साथ ही उन्हें अपना घर अपना विद्यालय के बारे में बता भी रही है ।अप्रवासी गरीब बस्ती के जो मजदूर वर्ग के बच्चे हैं उनके पास इन साधनों का अभाव है। शिवानी इन बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बता रही है मास्क वितरित कर रही है व इन बच्चों  को चित्रकला ,अन्य गतिविधियों के माध्यम से पढने के लिए प्रेरित कर रही है।  आज माननीय प्रधानमंत्री महोदय के” मन की बात के कार्यक्रम” को भी बच्चों को सुनाया गया ।बच्चे बड़े खुश हुए बच्चों ने आगे से कहा कि हम इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ना चाहते हैं दीदी शिवानी ने प्रत्येक बच्चे को सबसे पहले साबुन से हाथ धुलावाकर दूरी के साथ बिठाकर उन्हें समझाया कि कोरोना जैसी महामारी से कैसे बचा जा सकता है।हमे बिना जरूरी काम से बाहर नही जाना है  न हमारे घर किसी को आने देना है। और हमें क्या क्या सावधानियां रखना है बताया।उसके साथ ही बच्चों को पढ़ाई के संबंध में बताया वह घरों में रहकर हम किस तरह के खेल खेल सकते हैं । इस बारे में भी बच्चों को समझाया और सज्जन की विद्या ज्ञान के लिए होती है इसी प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से उसने बच्चों को बताया कि हमारे जीवन में पढ़ाई का बड़ा महत्व है और हमको भारत के स्वाभिमान की रक्षा करना है और हमें आत्मनिर्भर बनना है हमें कोरोना को हराना है और उसके लिए हमें सतर्कता से रहना है ।और बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं जाना है। लापरवाही नहीं करना है अब जब पूरा भारत अनलॉक हो गया है तो इसमें हमें ज्यादा सावधानी के साथ रहना है और आगे बढ़ना है।बच्चों ने सुन्दर सुन्दर चित्र बनाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *