खेतिया (सुभाष सोनेस)भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ,जिला अध्यक्ष ओम सोनी के निर्देशानुसार भाजपा मंडल खेतिया में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया , क्योंकि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते कमलनाथ ने चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय कुटीर, लघुउद्योगों और व्यापार को चौपट करने का अपराध श्री कमलनाथ ने किया है ।पुतला दहन कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ नेता पंडित नाना निकुम, श्याम हरसोला,हिरालाल संचेती, मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत,सचिन चौहान ,मदन बाबा जैन,दशरथ आप्पा निकुम, सूर्यकांत येसीकर, पार्षद प्रकाश महाले, पवन शर्मा, रामचंद्र सोनिस, पार्षद सुरेश चोहान ,सचिन पटेल, युवा नेता रवि पटेल,कन्हैैया माली, हेमेन्द्र सोनी, दिपक सोनिस, गोटू जैन, एवं पंडित माली,अमरूभाई,आशिष संचेती, अतुल निकुम, पीयूष सोनी,विशाल परदेशी,विकास निकुम,ईश्वर कोली,शुभम पाटिल, विनायक राजपूत, योगेश परदेशीआदि युवा व वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
