बड़वानी /बहुत सी दिव्यांगता के प्रभाव को हम समय रहते ही परख कर ,बहुत हद तक सामान्य जीवन यापन कर सकते हैं । आज के दौर में ऐसी तकनीक आ गई है कि बच्चे के जन्म के प्रथम दिवस पर ही मशीन के द्वारा नवजात की श्रवण क्षमता का पता लगाकर, अवरोध होने पर 9 माह की आयु में ही कोकलियर इंप्लांट्स सर्जरी करवाकर सामान्य जीवन को सुगम बना सकते हैं।
उक्त बातें बड़वानी नगर के प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन डॉक्टर प्रकाश बरफा ने अपने निजी ज्योति ईएनटी सेंटर पर विशेष बच्चों के श्रवण क्षमता परीक्षण के लगे निशुल्क शिविर के दौरान कही।

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आशा ग्राम में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा अपने केंद्र के श्रवण बाधित बच्चों का ऑडियो मीटर श्रवण परीक्षण कराने के लिए, शहर के ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर बरफा के समन्वय से इस शिविर का आयोजन करवाया गया था। जिसमें 12 बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कर निशुल्क रिपोर्ट प्रदान की गई। इस दौरान समाज सेविका श्रीमती सुनीता बरफा एवं श्रीमती पुष्पा भायल ने भी बच्चों को स्वल्पाहार कराकर अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयों का वितरण किया।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती नीता दुबे एवं संस्था के वार्डन पन्नालाल पटेल ने संस्था के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग के लिए डॉक्टर प्रकाश बरफा, श्रीमती सुनीता बरफा, श्रीमती पुष्पा भायल, सोहन भायल, निलेश बामन, प्रकाश बामनिया, नीरज आर्य के दिए गए सराहनीय सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
