बड़वानी / दिगम्बर जैन समाज बड़वानी द्वारा दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र बावनगजा पहुंच कर बावनगजा जी मे विराजित गणाचार्य विराग सागर जी महाराज की विदुषी शिष्या आर्यिका विदक्षा श्री माताजी को आगामी वर्षायोग चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किया और बड़वानी में चातुर्मास करने का निवेदन किया, समाज के अध्यक्ष ओम दादा,उपाध्यक्ष, सुरेश दादा, आर. के.जैन, युवा संघ अध्यक्ष सोनू जय जय साथ मे समाज की महिला, युवा, व वरिष्ठ समाज जन उपस्थित थे।
