बड़वानी 29 जून/ प्रदेश में कोरोना वायरस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये कोरोना किल अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत बड़वानी जिले में भी 1 से 15 जुलाई के मध्य 270 टीमें घर – घर जाकर सर्वे का कार्य करेगीं । इस दौरान जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये जायेंगे, उनका सेम्पल लेकर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखकर उपचारित करवाया जायेगा। इस कार्य में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को सहयोग प्रदान करने के लिये विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जायेगी ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सोमवार को कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित कोरोना किल अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उक्त जानकारी समस्त जिला अधिकारियों को दी। साथ उन्होने वीड़ियो कान्फेेसिंग के माध्यम से समस्त एसडीएम को भी निर्देशित किया कि इस अभियान की सफलता के लिये वे अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी बनाये गये है। अतः वे अभियान के दौरान सघन दौरा कर अभियान की समीक्षा करेंगे। जिससे जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोका जा सके ।
प्रशिक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कीर्ति चैहान ने जिला अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से कोरोना किल अभियान के बारे में विस्तार से बताया ।
कोरोना किल अभियान की मुख्य बाते
ऽ 1 से 15 जुलाई तक संचालित किया जायेगा। इस कार्य में 270 पायलट टीम घर – घर जाकर कोरोना तथा अन्य बीमारियों कीे काउंसलिंग करेगी तथा इसकी जानकारी सर्वेक्षण टीम को उपलब्ध करायेंगी ।
ऽ पायलट टीम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता होगी, जो प्रतिदिन 100 घरों का सर्वे कर जानकारी संकलित करेंगी ।
ऽ पायलट टीम के उपर सर्वेक्षण टीम होगी, इस टीम में 3 से 5 सदस्य होंगे । इस टीम में अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य विभाग का कम से कम 1 एएनएम, एमपीडब्ल्यू , एमपीएस, आईएचवी शामिल होगा। जबकि शेष सदस्य के रूप में शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आजीविका मिशन के पदाधिकारियों को शामिल किया जायेगा ।
ऽ पायलट टीम घर – घर जाकर सर्वे के दौरान बुखार, गर्भवती महिला एवं कोरोना वायरस के लक्षणों से ग्रस्ति व्यक्ति को फीवर क्लिनिक भेजेगी । साथ ही मलेरिया, डेंगू, डायरिया बीमारियों की जानकारी एवं उससे बचाव के बारे में भी लोगो को जागरूक करेगी ।
ऽ पायलट टीम के पास आवश्यक दवाईयाॅ भी होगी, जिसमें क्लोरोक्वीन, प्रिमाक्वीन, पैरासीटामाॅल, ओआरएस, मलेरिया स्लाइड किट होगा ।
अभियान का उद्देश्य
ऽ कोविड- 19 प्रसारण की श्रंृखला को तोड़ना ।
ऽ कोविड – 19, मलेरिया, डेंगू, डायरिया बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना ।
ऽ नई और अपंजीकृत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करना ।
