बड़वानी/ कल देर रात 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त हुुई थी। जिसमें 7 राजपुर के तथा 3 लोग सेंधवा के शामिल थे। आज 4 लोगों की और रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। जिसमें 3 सांईनाथ कालोनी ‘ए’ ब्लाक के तथा एक एमपीईबी केे अधिकारी की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। जिसके कारण अब जिले में कोरोना वायरस पाॅजीटिव की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार 151 में से 112 की उपचार के बाद हास्पिटल से छुट्टी कर दी गई है व 4 लोगों की मौत हो गई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोत्री देखी गई है। अनलाकडाउन के बाद कई लोगों के व्दारा लापरवाहियाॅ बरती जा रही है। कई लोग न तो माक्स का उपयोग कर रहे है और न ही रुमाल आदि से अपने नाक-मुॅंह को ढक रहे है। डिस्टेंस की तो मानो घज्जियाॅं उड़ रही है। चाहे जहाॅं लोग थूॅंक रहे है। लगता है कि यदि इसी प्रकार का ढर्रा चलता रहा तो निश्चित कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 4 की संख्या को जल्दी ही पार कर सकता है ?
