पानसेमल (सतीश केवट) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पानसेमल द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जिसमें विद्यालय के भैया/बहिनों के साथ आचार्य ,समिति परिवार व अभिभावकों परिवार द्वारा शासन निर्देशानुसार मास्क, सोशल डिस्टेंशन पालन करते हुए इस कोरोनाकाल से शीघ्र ही मुक्ति मिले ऐसी कामना करते हुए यज्ञ में आहुति दी

साथ ही विद्यालय के कक्षा 10 वी परीक्षा परिणाम 90% रहा जिसमें 27 भैया/बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व 7 द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रोहित कुँवर व भाविका चौधरी ने 91.25 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा में द्वितीय स्थान पर भैया नरेश राठौर ने 91% विशाल भंडारी 90.50 % गौतम चौहान 90 हिरल जगदाले 89% भावेश सोनवाने 88.25% प्रथम गवली .75% हेमंत निकुम 86.50% निर चौधरी 85.00 योगेश बाविस्कर निखिल पटेल 83% ने प्रथम स्थान विद्यालय की इस उपलब्धि पर इस उपलब्धि पर ध्रुवतारा शिक्षा समिति पानसेमल के समस्त सदस्यों द्वारा व आचार्य परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें सम्मानित किया गया।
