बड़वानी(रेवा की पुकार) काफी समय से बड़वानी दूरसंचार विभाग से बड़वानी के शहरवासी जबरजस्त परेशान है। विभाग में पदस्थ एसडीओ हार्डिया से बड़वानी की व्यवस्थाऐं संभल ही नहीं रही है। एक जिम्मेदार अधिकारी होने के बाद भी कई बार लोगों के फोन काॅल तक रिसिव्ह नहीं करते है। निजी हास्पिटल, बैक, जनसम्पर्क जैसे विभागों के टेलीफोन बहुत दिनों से बन्द पड़े है। ज्ञात हो कि अंजड़ रोड़ स्थित ख्यातनाम सरस्वती नेत्र चिकित्सालय,जहाॅं पर मध्यप्रदेश से नही बल्कि अन्य प्रदेशों से लोग अपनी आॅखों का उपचार कराने आते है जिसके लिए वह टेलीफोन पर पूर्व अपाॅयमेन्ट लेते है। लेकिन पिछले कई दिनों से उक्त हाॅस्पिटल का टेलीफोन बन्द पड़ा है। जिसकी शिकायत भी कई बार दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन विभागीय अधिकारी जरा सा भी ध्यान नही दे रहें है। पंजाब नेशनल बैंक, जनसम्पर्क विभाग सहित एक अखबार के कार्यालय का भी टेलीफोन और नेट बन्द पड़ा हुआ है। एसडीओ श्री हार्डिया को 2-3 बार मोबाईल लगाकर बताया भी लेकिन इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त अधिकारी से विभागीय कर्मचारी व अस्थाई कर्मी भी बहुत परेशान है। उनको समय पर वेतन ही नही बल्कि उनसे घटिया व्यवहार भी उक्त अधिकारी के व्दारा किया जाता है। उच्च अधिकारियों ने बड़वानी की व्यवस्थाओं की तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि बड़वानी के कई उपभोक्ता इस समय दूरसंचार की लापरवाही से परेशान है।
