बड़वानी 08 जुलाई/ बड़वानी में रविवार को लगने वाले हाट – बाजार के संबंध में कल गुरूवार की शाम 5.30 बजे थाना परिसर बड़वानी में बैठक का आयोजन किया गया है। एसडीएम एवं एसडीओपी बड़वानी की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में नगर के विभिन्न व्यापारिक संघों के पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्यजनों को आमंत्रित किया गया है। जिससे कोरोना वायरस के मददनजर रविवार को बड़वानी नगर में टोटल लाॅक डाउन संबंधित विचार – विमर्श कर उचित निर्णय किया जा सके ।
