थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं, सट्टा, एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही में बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल दवारा थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव
को अवैध शराब, जुंआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने
पुलिस अधीक्षक बडवानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत, के मार्गदर्शन में उनि विजय रावत, सनि आर.के लोंवशी, आर 229 जगजोध, अंतरसिंह, बलविर, गेंदालाल की टीम गठित कर टीम को अवैध शराब जुआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर उक्त टीम ने मुखबिर की सुचना मिली की दो व्यक्ति अपनी मोटर सायकल पर गणपुर चौकड़ी तरफ से शराब बेचने हेतु पाटी की ओर जाने वाले है सुचना पर फिल्टर प्लाट के पास कसरावद बसाहट में घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार एक मोटर सायकल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एव आरोपी 1. सुरेश पिता गंगाराम तिगले जाति हरिजन उम्र 26 वर्ष निवासी बोकराटा एंव 2. अशोक उर्फ आकाश पिता अजंय सोलकी जाति हरिजन उम्र 27 वर्ष
निवासी बोकराटा की मोटर सायकल पर चार पेटी बाम्बे विस्की शराब के क्वार्टर की बैचने के लिये ले जाते हुये पकड़ा जिनके कब्जे से चार पेटी कुल 200 क्वार्टर 36 लीटर कुल किमती शराब 12000 रुपये व मोटर सायकल क्र एम.पी 46 एम.जी 3638 जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी टीआई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा, शराब के खिलाफ बड़वानी पुलिस की
कार्यवाही जारी रहेगी।
