थाना बड़वानी पुलिस व्दारा स्थाई वारन्टीयों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, हाल ही. में बड़वानी नवागत पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा फरार ईनामी वारन्टीयों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश देकर अभियान चलाया जा रहा है जो पूलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता के मार्गदर्शन मे अपनी टीम के उनि शिवराम निर्वेल, प्रआर. 205 रावत, शिवराम चौहान, आर. बबलू तरवाले, गेंदालाल सिसोदिया की टीम गठित की गई जो उक्त टिम व्दारा आज दिनांक 08.07.20 को धारा 354ए, 506, 34 भादवि के मामले में वर्ष 2015 से फरार ईनामी वारंण्टी गुड़लिया उर्फ अनिल पिता अमरसिंह भीलाला नि. ग्राम भामटा को ग्राम भामटा से मुखबिर की सुचना पर ईनामी फरारी वारंटी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय बड़वानी पेश जायेगा। थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि फरारी ईनामी वारन्टीयों के खिलाफ बड़वानी
पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
