बड़वानी/  ग्राम तांगड़ा ग्राम पंचायत होलगाॅव तहसील व जिला बड़वानी का गरीब किसान सीताराम पिता झगड़िया ने मंगलवार की जन सुनवाई में सरल क्रमांक 68 दिनांक 19.11.2019 से कलेक्टर बड़वानी के नाम आवेदन देकर अपने हक की जमीन के लिए फिर गुहार लगाई है। कृषक ने बताया कि इसके पहले भी एसडीएम बड़वानी को दिनांक 11.8.2017, तहसीलदार बड़वानी को दिनांक 7.6.2018 को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुका हुॅं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। कृषक सीताराम पिता झगड़िया निवासी तांगड़ा ने बताया कि पटवारी हल्का नं. 12  सर्वे नम्बर 25 रकबा 35.22 डिसमल शामिल खाते की थी। जिसमें से  पिताजी के समय से ही 3.50 डेसिमल पर मेरा हक था, जिस पर में 50-60 वर्षो से खेती करता आया। आवदेनकर्ता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उक्त जमीन मेरे भतीजे  इसमा  ने चोरी से शोभाराम पिता झगड़िया को बेच दी। ग्राम पटेल सरादीया का कहना पड़ता है कि अभी हिस्सा बटवारा नही हुआ है। मेरा प्रकरण एसडीएम कार्यालय बड़वानी में भी चल रहा है। कृषक सीताराम ने कलेक्टर महोदय बड़वानी से गुहार लगाई कि उसके हक व कब्जे की जमीन उसे तत्काल दिलवाई जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *