बड़वानी/ सौन्दर्यीकरण प्रिय व उत्कृष्ठ कार्यशैली के धनी बड़वानी नगरपालिका के सीएमओ श्री कुशलसिंह डुडवे का स्थानान्तरण खरगोन हो गया है। 9 जुलाई 2020 को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल व्दारा जारी आदेश क्रमांक एफ 1-12/2020/18-1(1734) से श्री डुडवे को परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण खरगोन के पद पर पदस्थ किया गया है।

श्री डुडवे मेहनती,कर्मठ और उज्जवल छबि के धनी माने जाते है। नर्मदा जी की साफ-सफाई, शहर के सौन्दर्यीकरण तथा विकास में श्री डुडवे का अनुकरणीय योगदान रहा है।
