बड़वानी 11 जुलाई / सेंधवा थाना ग्रामीण के पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में 8 जुलाई 2020 को ग्राम मेहतगाॅव में डेब नदी के किनारे एलएनटी कम्पनी फायनेंस के वसूली एजेंट श्री कन्हैयालाल चैहान के हुई लूट का पर्दाफास करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार इस घटना के पश्चात पुलिस द्वारा लगाकर की जा रही छानबीन के दौरान 3 आरोपियों छोटा जुलवानिया के अनिल पिता छतरसिंग डावर उम्र 24 साल, सुरेष पिता सखाराम जाधव उम्र 19 साल एवं एक अन्य बाल अपचारी तथा इस घटना की प्लानिंग करने वाले मास्टर माईड ग्राम जामनिया थाना नागलवाडी के आरोपी साजन पिता ईलु बारेला उम्र 21 साल तथा कमल पिता ईन्दरसिह बारेला उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल तथा लूटी गई 37500 रूपये की राशि, 4 मोबाइल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी श्री बीएल वर्मा ने बताया कि पूछताछ में उक्त आरोपियों ने फरियादी प्रहलाद चैहान से थिगली नदी के पास आम रोड पर बैग व ओपो कम्पनी का मोबाईल, नगदी 58300 रूपये व बायो मेट्रीक मषीन लूटना स्वीकार किया है। जिस पर से इनके विरूद्ध थाने में अपराध क्रमांक 438/2020 धारा 392 भादवि का पंजीबव्द्ध किया गया है।
उक्त अज्ञात लूट को उजागर करने में एसडीओपी श्री तरूणेन्द्रसिह बघेल, थाना प्रभारी सेध्ंावा ग्रामीण श्री बी आर वर्मा, थाना प्रभारी श्री तुरसिंग डावर, उपनिरीक्षक श्री रोहित पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक सर्वश्री संजीव पाटील, पुरनसिह मण्डलोई, कमलेष सावनेर, एन एस मुलाज्दे, प्रधान आरक्षक सर्वश्री अषोक यादव, चन्द्रषेखर पाटीदार, संजय पाटीदार, विवेक शर्मा, आरक्षक सर्वश्री गौरव गौतम, सीताराम, विकास सैन,योगेष पाटील, अरूण का सराहनीय योगदान रहा।
