बड़वानी(रेवा की पुकार)बड़वानी जिले में कोरोना संक्रमितों का लगातार मिलना जारी है। आज फिर 5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इसमें 4 लोग बड़वानी शहर के है और 1 जिले के ग्राम तलाव के स्कूल फलिये का 28 वर्षीय पुरुष शामिल है। बड़वानी शहर के जिन 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है उसमें 52 वर्षीय,24 वर्षीय एवं 20 व्र्श की युवती तथा 22 वर्षीय युवक सम्मिलित है।
जिले में अब कोरोना वायरस प्रभावितों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है। इसमें से 135 लोग उपचार के पश्चात डिस्चार्ज हो गए है। जबकि 70 लोगों का उपचार इन्दौर, बड़वानी, सेंधवा में चल रहा है। अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है।
