बड़वानी/ कलेक्टर श्री अमित तोमर का स्थानान्तरण भोपाल हो गया है। अपर आयुक्त, आबकारी ग्वालियर श्री शिवराज सिंह वर्मा अब कलेक्टर बड़वानी होंगे। ज्ञात हो कि श्री तोमर ने दिनांक 21.5.2018 को जिले का पदभार ग्रहण किया था। अपने 2 वर्षिय कार्यकाल में कलेक्टर श्री तोमर ने जिले की चुनोतीपूर्ण व्यवस्थाओं को बेहतर अंजाम दिया। फिर वह सरदार सरोवर डेम में जल-भराव के चलते विस्थापन का कार्य हो या फिर कोरोना जैसी महामारी से निपटने की तैयाारियाॅ एवं व्यवस्थाऐं हो। महाराष्ट्र और गुजरात से मध्यप्रदेश की सीमाओं से प्रवासी मजदूरों को अपने गन्तव्य तक पहुॅचाना भी बहुत धैर्य,साहस और जिम्मेदारी का कार्य था, जिसे कलेक्टर श्री तोमर ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ बाखुबी बेहतर तरीके से करके दिखया। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए भी कलेक्टर श्री तोमर व्दारा अपनी ग्रीन कमांडो टीम के साथ दूर-दराज के ग्रामीण अॅचलों के टप्पे-टप्पे तक पहुॅच कर बच्चों व माताओं की उचित देखभाल के उल्लेखनीय प्रयास किये। कांग्रेस का शासन हो अथवा भाजपा की सरकार हो जिले के प्रत्येक नागरिक को उसका उचित हक मिले, कलेक्टर श्री तोमर के नित-दिन के प्रयासों को जिलेवासी हमेशा याद करता रहेगा। प्रवासी मजदूरों सहित ग्रामीण मजदूरों को पर्याप्त रोजगार मिल रहा है या नहीं, उसको देखने के लिए ऐसे पहले कलेक्टर रहे श्री तोमर जो 4-4, 5-5 किलोमीटर पहाड़ी के टेढ़े-मेढे रास्तों व पगडंडियों पर पैदल चले है। पहाड़ियों को हरा-भरा करने की उनकी प्रिय इच्छा को अचानक हुए इस स्थानान्तरण से मानों कुंभला दिया है। आपके जिले के विकास और जिलेवासियों के हक के अथक प्रयास तथा नन्ने-मुन्नों के बीच पहुॅचकर उनसे पढ़ाई-लिखाई की बातें करना और उनके नाश्ते-भोजन की परवाह करना सदैव जिले का हर नागरिक याद करता रहेगा।
