पलसुद से हमारे संवाददाता कमलेश सोनी की खास रिपोर्ट ।
पलसुद / जहां एक तरफ स्वच्छता अभियान को लेकर जगह-जगह शौचालय बनाये जा रहे है तो वही दूसरी तरफ पलसुद नगर में डेढ़ साल पहले बनाया हुआ शौचालय नगर परिषद द्वारा तोड़ा गया। ज्ञात हो कि नगर के शास्कीय बालक, बालिका स्कूल विद्यालय परिसर के अंदर बना दिया गया सुविधा घर जिसको लेकर छात्र-छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ ने आपत्ति जताते हुए जिला कलेक्टर अमित तोमर के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत पर श्री तोमर ने संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त बड़वानी को जांच कर निराकरण के आदेश दिये थे। जिसके बाद सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा 5 अप्रैल 2019 को पत्र क्रमांक 8748 के माध्यम से स्कूल परिसर में बने टॉयलेट यूनिट को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद भी सीएमओ पलसुद द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतते हुए टाईलेट को नहीं तोड़ा गया । नगर के युवा चेतन गोले द्वारा जब इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तब जाकर स्थानीय प्रशासन की नींद खुलीं और शासकीय कन्या परिसर के अंदर बना शौचालय को तोड़ा गया । सीएमओ विनोद डार्केस्ट का कहना है कि अवैध शौचालय नगर वासियों के द्वारा बनाया गया था हमें तोडने का आदेश मिला हैं।
