भोपाल । मध्यप्रदेश में 20 जुलाई को होने वाला बजट सत्र अब स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार का सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा आदि मौजूद थे।
बैठक के फैसले से अब राज्यपाल को भी अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसमें लेखानुदान के लिए विशेष अनुमति दिए जाने और विधानसभा सत्र छह महीने के भीतर बुलाए जाने की बाध्यता में छूट के लिए आग्रह किया जाएगा।
गौतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में गुरुवार को ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार कर गई है।
ऐसे में सर्वदलीय बैठक में बजट सत्र को स्थगित करना बेहतर समझा गया। शुक्रवार को भी राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इंदौर और भोपाल जहां कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट बने हुए हैं, वहीं अब जबलपुर में भी नए केसों के तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
