पानसेमल( सतीश केवट) पानसेमल से ग्राम टाकली की ओर जाती हुई ग्राम सड़क के मध्य से तहसील जाने का मार्ग है । जहां तिराहा पड़ता है जो एक पानसेमल की ओर, एक एसडीएस कार्यालय,तहसील कार्यालय व एक ग्राम टाकली की ओर जाता है । तीनों मार्गों से वाहन तेज गति से निकलते है जिससे छोटी मोटी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती है । एवं उक्त मार्ग पर कोई संकेतक भी नही है जिससे वाहन चालक का ध्यान नहीं जाता है ।

कई बार यहां दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन आमने सामने की स्थितिहो गई है । जिससे भविष्य में यह तिराहा बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है । यहां से गुजरने वाले वाहनों की गति पर अंकुश लगाने सड़क के तीनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाना अत्यंत आवश्यक है । इस संबंध में पानसेमल के युवा पत्रकार विशाल भावसार व लोक जनकल्याण समिति के रविन्द्र मराठे ने पानसेमल तहसीलदार राकेश सस्तिया को अवगत कराया था । तहसीलदार सस्तिया ने कहा कि , उस तिराहे पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है । तिराहे पर अंधा मोड़ भी पड़ता है जिससे आने जाने वालों को सामने से आने वाले वाहन दिखाई नही पड़ते है । और दुर्घटना का अंदेशा सदैव बना रहता है । हम वहां शीघ्र ही तीनो ओर गतिरोधक का निर्माण कर सांकेतिक बोर्ड लगाया जाएगा ।
