पानसेमल( सतीश केवट ) नगर के जलगोन रोड स्थित दिलीप जैन की किराना दुकान पर आज लोकडाउन के दौरान किराना दुकान पर 188 धारा के तहत कार्यवाही की गई ।पुलिस थाने से जानकारी में बताया गया कि उक्त अपराध क्रमांक 143 के अनुसार धारा 188 में लोक डाउन का पालन न करने पर कार्यवाही हुई।
पानसेमल जलगोने रोड स्थित दिलीप नेमिचन जेन दुकान से ग्राहकों को साबुन तेल बिस्कुट विक्रय कर रहा था ।आज पूरा नगर बंद आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत बंद होने से कानून का उल्लघंन कर शासन के आदेश का पालन नहीं कर रहा था।इसके पूर्व में इन्हे समझाइश देकर छोडदिया गया था।परन्तु इन्हे बार बार समझाने के बाद भी दुकान खोली गई थी।
जो नियमो की अवमानना प्रदर्शित करता है।प्रशाशन के कार्यवाही करने से नगर में कड़ा संदेश जाएगा जो नियमो का उलंघन करेगा उसे दंडित किया जाएगा।
