बड़वानी 19 जुलाई/ बड़वानी में रविवार को 4 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 233 हो गई है। इसमें से 168 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 61 लोगो का उपचार बड़वानी, सेंधवा एवं इन्दौर के अस्पताल में चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को आई रिपोर्ट में बड़वानी के सुखविलास कालोनी की 37 वर्षीय महिला, राजपुर के वार्ड क्रमांक 4 का 23 वर्षीय पुरूष, वार्ड क्रमांक 13 की 21 वर्षीय महिला एवं 45 वर्षीय महिला सम्मिलित है। बड़वानी के 8 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात रविवार को बड़वानी के आइसोलेेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। इसमें राजपुर के श्री आयुष अग्रवाल, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्री मृत्युंजय चण्डिका, विश्वनाथखेड़ा की सुश्री चेतना कुमावत एवं श्री राहुल कुमावत, बड़वानी के श्री इदरीश शेख, श्री लवेश दिलीप, पानसेमल के श्री महेन्द्र कन्नौजे सम्मिलित है।
