बड़वानी 20 जुलाई / बड़वानी शहर की अभिनन्दन कालोनी निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भगवती पति श्री केशव चांदौरे, अपनी बेटी की डिलीवरी के लिए यूएस गऐ हुऐ थे। लाॅक डाउन लग जाने से दोनो पति-पत्नी वहीं फॅस कर रह गऐ।

आज 5 माह पश्चात उनके बड़वानी लौटने पर आशा कार्यकर्ता सुश्री दीपाली शर्मा ने सबसे पहले अपनी पदेन जिम्मेदारी निभाते हुए उक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा उनके पति श्री केशव चांदौरे की सबसे पहले जिला चिकित्सालय में कोरोना की जाॅच करवाई।
