पानसेमल (सतीश केवट ) पानसेमल के पास स्थित मतराला ग्राम में सुमन फॉस्फेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी , जो पानसेमल जैसे कृषि प्रधान क्षेत्र में वर्ष 2003 में सुमन फॉस्फेट और सुमन ऑर्गेनिक नाम से रासायनिक खाद उत्पादन यूनिट शुरू हुई थी , क्षेत्र में रोजगार के अवसर बन रहे थे , सैकड़ो लोगो को रोजगार भी मिल रहा था , लोगो को आजीविका के अवसर प्राप्त हो रहे थे लेकिन 5 वर्ष निरन्तर चलने के बाद वित्तिय अनियमितता के चलते इसकी साख बिगड़ गई और कम्पनी कर्ज में डूब गई और बैंकों के कर्ज न भर पाने से इसे दिवालिया घोषित कर दिया गया पूर्व में भी इनके यहा सेल टैक्स और इनकम टैक्स के छापे पड़े थे जिनके प्रकरण लंबित हैं , और डाईवर्शन भूमि के बकाया राशि के भुगतान के लिए इन्हें कई बार सूचनाएं दी गयी इनके मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा किये गए , लेकिन इनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान नही किया गया इसी के तहत तहसीलदार पानसेमल के आदेश दिनांक 18-06-20 अनुसार प्रकरण क्रमांक 0002 , 0007,0008 में भूमि बकायादार मोतीराम पिता शिवराम चौधरी व सुमन बाई पति मोतीराम चौधरी की मतराला स्थित भूमि में बकाया राशि 5,44,830 रुपये एवम ग्राम ओसवाड़ा स्थित सर्वे नम्बर 37/1 , 37/2 रकबा 1.00 हेक्टेयर भूमि राशि की 22,46,544 रुपये बकाया होने से अमले द्वारा भूमि का सीमांकन कर भूमि कुर्की की गई ।
