बड़वानी /एकलव्य आदर्श आवासीय शिक्षा परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर मे जिला  एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी  रामेश्वर कोठे,  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  हेमंत जोशी  ने उपस्थित अधिकारियों, विधार्थीयो को पर्यावरण संरक्षण, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने, महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान करनने, समझदार जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई ।

                श्री कोठे द्वारा वृक्षारोपण कर सभी को प्रेरित कर पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी  भी दी है। धोबडिया  तालाब में लगातार तीन दिवस से श्रमदान कर रहे सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग   आर. सी. मालवीय, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर  सुमेर सिंह सोलंकी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी  आशाराम मुजाल्दे ने भी  पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बालक बालिकाओं को संबोधित किया।

                पर्यावरण ग्रुप के नोडल अधिकारी  अर्जुन परमार, नेहरु युवा केंद्र की ब्लॉक समन्वय अधिकारी कुमारी शिवानी चोयल ने स्वच्छता संबंधी जानकारी दी ,और कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें व पर्यावरण को बचाएं। राष्ट्रीय सेवा योजना के एकलव्य स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी श्री कमल डावर, प्रभारी श्रीमती संगीता कनेल ने बालकों को काम करो-काम करो के नारों से प्रेरित कर श्रमदान करवाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी, राष्ट्रीय सेवा योजना के दल द्वारा धोबडिया तालाब स्थित उद्यान पर पर्यावरण को बचाने हेतु 50 पौधे बादाम, नीम व अन्य प्रजातियों के उद्यानिकी विभाग के सहयोग से लगाए गए। इस अवसर पर पेरालीगल वालेंटियर श्रीमती अनीता चोयल, एकलव्य विद्यालय के बालक एवं बालिकाऐ व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *