सतीश केवट और सुभाष सोनेस की रिपोर्ट ✍

पानसेमल/  नगर पानसेमल  में पुलिस द्वारा चोरी किए गए दो वाहन बरामद किए जिनको कीमत 20000 एवं 40000 कुल 60000 के जब्त किए गए । अपराध क्र 144 /20 एवं धारा 379 के अन्तर्गत  पंजीबद्ध किया  गाड़ियों  आरोपी का नाम प्रशांत पिता रमण उम्र 19 वर्ष  एवं भोंगरा  तेहसिल शहादा महाराष्ट्र  का निवासी बताया  जा रहा है ।ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व सामुदायिक अस्पताल से भी वाहन चोरी हुआ था। जब्त की गई गाड़ियों  में खेतिया के देवमन नीकुम एवं श्याम सुंदर माहेश्वरी निवासी आमदा के नाम से पाई गई ।

उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी डी एस बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी छगन सिंग बघेल के नेतृत्व में एसआई एस एस निगवाल, ए एस आई। जगदीश भालसे , प्रधान आरक्षक राजेन्द्र आटोदे , आरक्षक आश्विन शर्मा , आरक्षक,अरविंद कुशवाह, आरक्षक कानसिंह भाबर द्वारा सराहनीय कार्य किया ।आरोपी को न्यायालय भेज पुलिस रिमांड की मांग की गई।थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि रिमांड अधिक जानकारी मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *