बड़वानी / थाना बड़वानी में आकर स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने शिकायत की थी कि कुछ समय पूर्व वह बड़वानी के प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी और इसी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर काम करने वाला वीरेंद्र सहाय शर्मा उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था जो महिला शिक्षिका की शिकायत पर से आरोपी स्कूल प्रिंसिपल वीरेंद्र सहाय शर्मा पिता जगदीश शर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी अंजड़ के खिलाफ धारा 376 506 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया एसपी निमिष अग्रवाल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीआई कोतवाली राजेश यादव को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे जो उप निरीक्षक विजय रावत ,सहायक उप निरीक्षक आर के लौवंशी, आरक्षक जगजोध, आरक्षक योगेश साइबर सेल की टीम गठित की। आरोपी वीरेंद्र सहाय शर्मा को जैसे fir की भनक लगी वह एक प्राइवेट वाहन से बाहर भागने की पूरी तैयारी में था लेकिन टीम ने उसे भागने में सफल होने नहीं दिया और पाटी रोड पर ईदगाफ फलिया के आगे टीम ने आरोपी को धर दबोचा !
