बड़वानी 24 जुलाई / कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने शुक्रवार को सेंधवा के सदर बाजार एवं महाराज गली में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया । इस दौरान कुछ लोगो द्वारा यह शिकायत करने पर कि होम क्वारेंटाइन किये गये कुछ लोग निर्देशो का पालन नही करते हुये बाहर घूम रहे है। जिसके कारण दूसरे लोगो को भी कोरोना वायरस होने का डर सता रहा है। इस पर अधिकारी द्वय ने मौके पर ही उपस्थित एसडीएम एवं एसडीओपी को निर्देशित किया कि जो लोग नियम का उल्लंघन कर रहे है, उनके विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाये ।

                कंटेनमेंट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने मौके पर उपस्थित सुरक्षा मे तैनात कर्मियों को भी निर्देशित किया कि कंटेनमेंट क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जाये। इस दौरान किसी को भी कंटेनमेंट क्षेत्र के अंदर या बाहर नही आने – जाने दिया जाये । अगर कंटेनमेंट क्षेत्र के अंदर के रहवासियों की कोई आवश्यकता है तो उन्हें शासकीय कर्मियो के माध्यम से उस आवश्यकता की पूर्ति घर बैठे करवाई जाये ।

अधिकारियों की बैठक लेकर की समीक्षा

                कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट क्षेत्र के निरीक्षण के पश्चात मण्डी सभागृह में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की । इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमा प्रान्त पर बनाई गई जाॅच चैकी से जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक आगन्तुक का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उनकी जानकारी गूगल शीट में दर्ज करवाई जाये। जिससे संदिग्ध लोगो के घर जाकर डाक्टरों की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये सेम्पल लेकर होम क्वारेंटाइन करवाने की व्यवस्था कर सके ।

                इस दौरान एसडीएम सेंधवा श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि नगर में 11 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये गये है, जहाॅ पर लोगो का अवागमन रोकने हेतु बेरीकेटस लगवाये गये है, वही सुरक्षा जवान भी तैनात किये गये है। होेम क्वारेटाइन किये गये लोगो की काउसंलिंग स्वास्थ्य विभाग का अमला कर रहा है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जाॅच चैकी पर भी पहुंचकर देखा व्यवस्था को

                कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने छोटी बिजासन पहुंचकर सेंधवा नगर में प्रवेश करने वाले आगन्तुको के एवं बड़ी बिजासन पहुंचकर महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रहे आगन्तुको के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी समुचित जानकारी गूगल शीट में भरने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने इस कार्य में लगे कर्मियों से भी चर्चाकर जाना कि वे किस प्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।

                इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण थाना सेंधवा के टीआई को निर्देशित किया कि तत्काल बड़ी बिजासन पर स्टाइपर एवं ड्रम लगाकर ट्राफिक को कन्ट्रोल करें।  जिससे जाॅच चैकी पर किये जा रहे कार्य में सहुलियत हो सके ।

मारूति वेन में अधिक सवारी मिलने पर वाहन को भिजवाया थाने

                छोटी बिजासन जाॅच चैकी के निरीक्षण के दौरान एक मारूति वेन में 8 – 10 लोगो के बैठे हुये पाये जाने पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वाहन को जप्त करवाकर थाने पहुंचवाने की कार्यवाही भी अपने समक्ष करवाई । साथ ही मौके पर उपस्थित पुलिस जवानों को हिदायत दिया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु वाहनों में निर्धारित सवारी ही बैठे, यह सुनिश्चित किया जाये। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो वाहन को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *