बड़वानी /पुलकमंच परिवार के कार्यो से प्रभावित होकर मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में पुलक चेतना मंच ओर महिला जाग्रति मंच निमाड़ अंचल शाखा का गठन हुआ है
ज्ञात हो कि पुलक चेतना मंच ओर महिला जाग्रति मंच पूज्य गुरुदेव मुनिश्री पुलक सागर जी महाराज के आशीर्वाद ओर निर्देश से संचालित होने वाली जीव दया मानव सेवा राष्ट्रीय सामाजिक और धार्मिक पर्व मनाने वाली देव शास्त्र ओर गुरुओ की सेवा करने वाली सबसे सर्वोच्च संस्था है
निमाड़ में इसकी जवाबदारी अध्य्क्ष के रूप में पदम् जी काला बड़वानी ओर महिला जाग्रति मंच में अध्य्क्ष श्रीमती निधि डोसी ओर महामंत्री के रूप में सुश्री अंजना जैन एडवोकेट को दी है
आज मनावर में धर्म सभा मे महिला जाग्रति मंच की राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्रीमती मिना झांझरी ने आपको पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद दिलवाकर पद ग्रहण करवाया है
पुलकमंच का पद श्री पदम् जी काला को राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप बड़जात्या ओर कार्यअध्य्क्ष महेंद्र निगोत्या ने अध्य्क्ष पद ग्रहण करवाया है
श्रीमती मिना जी झांझरी ने नए पदाधिकारीयो को मंच के कार्य और अनुशासन के बारे में बताया है
सभी पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया
दोनों मंचो के पदाधिकारियों को पूरे निमाड़ क्षेत्र की जवाबदारी दी गई है आप निमाड़ में मंच की शाखाए स्थापित करेगे ओर नए सदस्य बनाकर मंच के कार्यो से मंच का नाम गौरवान्वित करेगे
