पानसेमल ।(सतीश केवट)नगर पानसेमल खेतिया रोड स्थित नाग मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार पवित्र श्रावण मास की पंचमी तिथि जिसे नाग पंचमी के पावन पर्व के नाम से जाना जाता है, श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन किए ।

लोगो में कोरोना महामारी के चलते मास्क लगाकर दूरी बनाकर दर्शन किए। श्रधालुओं ने क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की । ज्ञात हो कि अपने क्षेत्र में नागलवाड़ी स्थित प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में इस नाग पंचमी पर कोराना महामारी के चलते भक्त घर बैठे ही दर्शन कर सकेंगे ।
